Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 14:47

भोपाल : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा जारी है। वह गुरुवार, 24 अक्टूबर को राज्य के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान राहुल सागर के राहतगढ़ और इंदौर में सत्ता परिवर्तन यात्रा की आम सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए यह राहुल का दूसरा दौरा है। वह गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली से भोपाल और भोपाल से हेलीकॉप्टर से राहतगढ़ पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद राहतगढ़ से भोपाल होते हुए इंदौर पहुंचकर आम सभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान राहुल एक बार फिर कांग्रेस को एकजुट दिखाने की कोशिश करेंगे। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सदस्य सत्यव्रत चतुर्वेदी उनके साथ मौजूद रहेंगे। आम सभाओं के बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे।
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस ने राहतगढ़ व इंदौर में जोरदार तैयारियां की हैं और दोनों ही स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। वहीं दोनों स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राहुल इससे पहले शहडोल व ग्वालियर में आम सभाएं कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 14:47